
Poonch Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के अनुसार, इस क्षेत्र में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाई और दोनों आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सूचना अनुसार मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों द्वारा ढेर किए गए तीन आतंकियों के टीआरएफ (द रेसिस्टेंस फ्रंट) से जुड़े होने की पुष्टि सेना ने की है। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकी मूसा भी शामिल बताया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद ड्रोन के जरिए आतंकियों के शवों का पता लगाया गया, और ड्रोन फोटोग्राफी से उनकी पहचान की पुष्टि की गई। यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की सतर्कता और आतंकवाद के खिलाफ उनकी प्रभावी रणनीति को दर्शाती है।

Leave a comment