
नई दिल्ली : भारत की सबसे बहु-चर्चित फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली बहुत जल्द ही साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक फिल्म करने वाले है. एस.एस. राजामौली ने यह ऐलान किया था कि, वो अपनी फिल्म रोर, राइस, रिवोल्ड के बाद महेश बाबू के साथ एक फिल्म करेंगें. लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि ये फिल्म महेश बाबू की पहली पीरियड ड्रामा हो सकती हैं. महेश बाबू ने अपने फिल्मी करियर में रोमांस से लेकर एक्शन तक हर तरह के किरदार को जिया है. लेकिन एक्टर अभी तक किसी पीरियड ड्रामा फिल्म का हिस्सा नहीं बने हैं.
आपकों बता दें कि, निर्देशक एनटीआर जूनियर और राम चरण के साथ फिल्म ट्रिपल आर की तैयारी में है. ये फिल्म भी एक पीरियड ड्रामा ही है जिसमें आजादी के पहले भारत और स्वतंत्रता की लड़ाई के दो महानायकों की कहानी दिखाए जाने वाली है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महेश बाबू के साथ उनकी अगली फिल्म भी एक पीरियड ड्रामा ही होगी. इतना ही नहीं, इससे पहले महेश बाबू ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था, कि वो किसी पीरियड ड्रामा फिल्म का हिस्सा जरुर बनना चाहेंगे अगर इसके डायरेक्टर एसएस राजामौली जैसे निर्देशक हों. तो ऐसे में हो सकता है कि महेश बाबू की ये इच्छा इस फिल्म के साथ पूरी हो जाए.
वहीं आरआरआर की बात करें तो, फिल्म में एनटीआर जूनियर और रामचरण के अलावा, बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी लीड रोल्स में नजर आने वाले है. ये फिल्म अगले साल तक रिलीज होने की तैयारी में थी. लेकिन अब हो सकता है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस फिल्म की रिलीज में और भी देरी हो जाए. इस फिल्म को बाहुबली की तर्ज पर बड़े स्तर पर तैयार किया जा रहा है. फिल्म को हिंदी के साथ ही कई भाषाओं में भी रिलीज किए जाने की तैयारी है.
Leave a comment