वर्धा में दिल दहला देने वाली घटना, सगे भतीजे ने अपनी चाची और भाई की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

वर्धा  में दिल दहला देने वाली घटना, सगे भतीजे ने अपनी चाची और भाई की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

Wardha Crime: महाराष्ट्र के वर्धा अल्लीपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेती के विवाद में सगे भतीजे ने आज सुबह करीब 9 बजे खेत में कुल्हाड़ी से काटकर अपनी चाची और चचेरे भाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जानकारी में जुट गई।  

मिली जानकारी के अनुसार भीमसड़ा निवासी आरोपी महेंद्र भाऊराव मोहिजे  ने खेती के विवाद में अपनी चाची साधना सुभाष मोहिज उम्र 55 वर्ष और चचेरे भाई नितिन सुभाष मोहिज उम्र 27 वर्ष की खेत में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही अल्लीपुर थानेदार विजय घुले पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए वर्धा के सरकारी अस्पताल भेज दिया। अल्लीपुर थानेदार विजय घुले द्वारा आगे की जांच की जा रही है। आरोपी ने हत्या करने के बाद में जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उन्हें वर्धा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a comment