
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म होने वाला है। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है। भाजपा नेताओं ने यह दावा किया है कि फडणवीस का नाम लगभग फाइनल हो चुका है और बैठक के बाद इसकी घोषणा हो सकती है। 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी, उसमें फडणवीस को विधायक दल के नेता के रूप में चुन लिया जाएगा।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। उनके नाम तय हो चुका है। बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद इनके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बैठक में विधायक दल के नेता के तौर पर आखिरी मुहर लग जाएगी। बता दें कि सीएम एकनाथ शिदें ने भी भाजपा के मुख्यमंत्री का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वो नया मुख्यमंत्री चुनने के बीजेपी के फैसले का समर्थन करेंगे।
6 बार जीत चुके हैं चुनाव
आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर रहे थे। दूसरी बार उन्होंने अक्टूबर 2019 में सीएम पद की शपथ ली थी। हालांकि, बाद में उन्हें 3 दिन बाद इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद 2022 में डिप्टी सीएम बने हुए हैं। नागपुर दक्षिण पश्चिम से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं। वह नागपुर मेयर भी बन चुके हैं।
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा। यह कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी रहेगी।
Leave a comment