
Nitish Rane On Raj Thackeray: महाराष्ट्र में इस वक्त भाषा विवाद चरम पर है। मराठी ना बोलने के कारण राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने कई लोगों से मारपीट की। बीते दिनों एक दुकानदार को MNSके कार्यकर्ताओं ने मराठी ना बोलने के कारण उसके दुकान में घुसकर थप्पड़ बरसा दिए। अब इस घटनाक्रम पर महाराषट्र सरकार में मंत्री नितेश राणा का बयान सामने आया है। उन्होंने मनसे के कार्यकर्ताओं को जमकर लताड़ लगाई है। राणे ने कहा कि अगर हिम्मत है तो नल बाजार, मोहम्मद अली रोड या मालवाणी जैसे इलाकों में जाकर कहें कि मराठी बोलो। क्या वहां भी ऐसी हिम्मत दिखाते हो?साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने मराठी ना बोलने के कारण दुकानदार के साथ मारपीट की, उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
“आमिर खान से बुलवाओ मराठी”
नितीश राणे ने कहा किक्या आमिर खान और जावेद अख्तर मराठी बोलते हैं? वहां कोई कुछ नहीं कहता है। उन्होंने आगे कहा, "गरीब हिंदू अगर हिंदी बोलते हैं तो उन्हें मारा जाता है। जो भी हिंदुओं पर दादागिरी करेगा, उस पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। सरकार अब अपनी तीसरी आंख खोलेगी।"
कई जगहों पर हुई घटना
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी पढ़ाने के आदेश के बाद फिर भाषा विवाद चरम पर है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे करीब दो दशकों बाद एकदूसरे के साथ आ खड़े हुए। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी की अनिवार्यता खत्म कर दी गई तथा इस आदेश को वापस ले लिया गया। लेकिन महाराष्ट्र के कई इलाकों मेंMNSके कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मनसे के लोगों ने गैर मराठी लोगों को निशाना बनाना शुरु कर दिया है। कई जगहों से मारपीट की तस्वीर भी सामने आई है।
Leave a comment