महाराष्ट्र में CM की गुत्थी सुलझाएंगे कैबिनेट मंत्री और पूर्व सीएम, BJP ने नियुक्त किया पर्यवेक्षक

महाराष्ट्र में CM की गुत्थी सुलझाएंगे कैबिनेट मंत्री और पूर्व सीएम, BJP ने नियुक्त किया पर्यवेक्षक

Maharashtra CM: गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए इन दोनों नेताओं की नियुक्ति की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है। बताया जा रहा है कि इस विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा। इसके बाद सरकारगठनकी कार्यवाहीआगेबढ़ाई जाएगी।

बता दें, महाराष्ट्र में बीजेपी को दोनों सहयोगी NCPऔर शिवसेना में विधायक दल की बैठक और नेता का चुनाव हो चुका है। बीते दिनों NCPने अजित पवार तो वहीं शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना था। लेकिन बीजेपी में अभी तक ये प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

कौन होगा बीजेपी का नेता?

बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में जिस नेता के नाम पर मुहर लगेगी उसी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के गठन का दावा पेश किया जाएगा। बता दें, महायुति में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसे में सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि बीजेपी का नेता कौन होगा। वहीं, सूत्रों की मानें तो इस रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं। 

इससे पहले ये बैठक सोमवार को होनी थी। लेकिन बैठक शुरु होने से पहले एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके साथ ही शिंदे अपने गांद चले गए थे। जिस वजह से ये बैठक रद्द करनी पड़ी। 

महाराष्ट्र में विधामसभा चुनाव होने के बाद सबकी नजरे इस बात पर है कि विभागों के बंटवारे में बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार के खाते में क्या जाता है। इसका फैसला भी महायुति की अगली बैठक में होना है। ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार बनाने से पहले तीनों दलों में इस पर फैसला हो जाएगा।  

Leave a comment