
Dhananjay Munde Resigned:महाराष्ट्र की सियासत में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। प्रदेश सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से इस्तीफा दे दिया है अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता की तरफ से सरकार में मंत्री बनाए गए थे। इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की थी। बता दें कि सरपंच संतोष देशमुख मर्डर में मुंडे के करीबी पर गंभीर आरोप लगे थे।
धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है। मैंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए इसे राज्यपाल को भेज दिया है। बता दें कि धनंजय मुंडे का इस्तीफा PA प्रशांत जोशी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर जाकर उन्हें एनसीपी नेता का इस्तीफा सौंप दिया था। जिसे सीएम फडणवीस ने स्वीकार कर लिया।
सीएम ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को लिखा था पत्र
धनंजय मुंडे के करीबी पर लगे गंभीर आरोप को लेकर पहले ही सीएम फडणवीस ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखकर कहा था कि धनजंय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। बता दें कि धनंजय के करीबी वाल्मीक कराड और उसके 6 साथी को पुलिस ने जनवरी के महीने में मकोका के तहत गिरफ्तार किया था।
मुख्य आरोपी है वाल्मीक कराड
सरपंच संतोष देशमुख मर्डर केस में एसआईटी की रिपार्ट के मुताबिक देशमुख हत्याकांड का वाल्मीक कराड मुख्य आरोपी था। कराड ने बीड में मौजूद एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Avaada के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी।
Leave a comment