
Mumbai Road Accident: महाराष्ट्र के मुंबई में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां कुर्ला से अंधेरी जा रही एक इंट्रासिटी बस ने सड़क पर कई वाहनों और लोगों को कुचल दिया, जिससे 25लोग घायल हो गए और 4की मौत हो गई। घायलों को कुर्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के मुताबिक, " कुर्ला में बेस्ट बस अनियंत्रित हो गई और जिससे बस ने कई वाहनों को कुचल दिया जिसमें 25 लोग घायल हुए और 4 लोगों की मौत हुई है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, आगे की जांच जारी है।

Leave a comment