
Maharashtra News:महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल का नेता देवेंद्र फडणवीस को चुन लिया गया है। वह आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। हालांकि, कैबिनेट मंत्री की लिस्ट अभी तय नहीं हुई है। लेकिन, जल्द ही नामों का ऐलान हो सकता है। इसी बीच आज अजीत पवार एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले है।
अजित पवार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बार डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले नेता के तौर पर एक नया रिकॉर्ड बनाने वाले है। बता दें कि संविधान में डिप्टी सीएम बनाए जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। लेकिन सभी पार्टियां अपना समीकरण साधने के लिए इस पद का किसी भी नेता को सौंप दिया जाता है। इस समय देश के 14 राज्यों में 23 डिप्टी सीएम हैं। देश का पहला डिप्टी सीएम अनुग्रह नारायण सिन्हा को माना जाता है। अनुग्रह, आजादी के बाद से जुलाई 1957 तक बिहार के डिप्टी सीएम रहे। उनके बाद 1967 में कर्पूरी ठाकुर बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम बनाए गए थे। इसी बीच, अजित पवार ने कहा कि शाम तक उनका समझ आएगा। मैं तो कल शपथ लेने वाला हूं। इस पर शिंदे ने मजाकिया अंदाज में कहा, दादा को दोपहर-शाम और सुबह भी शपथ लेने का अनुभव है।
पहली बार कांग्रेस की सरकार में बने थे उपमुख्यमंत्री
आपको बता दें कि पहले अजित पवार सबसे कांगेस सरकार में डिप्टी सीएम का पद संभाल चुके हैं। नवंबर 2010-सितंबर 2012, अक्टूबर 2012-सितंबर 2014 उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पदभार संभाल चुके हैं। वे तीसरी बार 2019 में एनडीए की सरकार में डिप्टी सीएम बने। तब उन्होंने सुबह-सुबह राजभवन जाकर देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ ली थी। हालांकि, ये सरकार सिर्फ 80 घंटे तक वजूद में रही। उसके बाद चौथी बार उन्होंने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार में शपथ ली। दिसंबर 2019-जून 2022 तक अजित डिप्टी सीएम रहे।
Leave a comment