
Earthquake: जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जहां एक तरफ रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने भूकंप की पुष्टि की है। ईएमएससी के आंकड़े के मुताबिक सोमवार तड़के जापान के होक्काइडो देवीप में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया है।
जानकारी के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के 3:55 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 112 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप ने टोकाची क्षेत्र में एकमात्र नामित शहर ओबिहिरो से नौ किलोमीटर पश्चिम और कुशिरो के दक्षिण-पश्चिम में 104 किलोमीटर पश्चिम में क्षेत्र को हिला दिया। अब तक कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप के दौरान क्या करें
भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है। धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिष्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है।
यदि मलबे के नीचे फंसे हों
1.माचिस की तीली को न जलाएं।
2.धूल न उड़ाएं अथवा हिले-डुले नहीं।
3.अपने मुंह को किसी रुमाल अथवा कपड़े से ढकें।
4.किसी पाइप अथवा दीवार को थपथपाएं ताकि बचाने वाले आपको ढूंढ सकें। यदि उपलब्ध हो तो सीटी का उपयोग करें । अगर और कोई उपाय न हो तो तेजी से चिल्लाएं। चिल्लाने से आपके मुंह में सांस के द्वारा खतरनाक धूल अंदर जा सकती है।
Leave a comment