बड़े पर्दे पर खुलेगा सोनम की बेवफाई का राज, अब राजा रघुवंशी हत्याकांड का सच देखेगी दुनिया

बड़े पर्दे पर खुलेगा सोनम की बेवफाई का राज, अब राजा रघुवंशी हत्याकांड का सच देखेगी दुनिया

Film On Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज अब बड़े पर्दे पर सुनाई देगी। दरअसल, इस सनसनीखेज मामले को आधार बनाकर एक फिल्म ‘हनीमून इन शिलांग’ बनने जा रही है, जिसके लिए राजा के परिवार ने अपनी सहमति दे दी है। 29जुलाई को इंदौर में राजा के भाइयों, सचिन और विपिन रघुवंशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फिल्म की घोषणा की। फिल्म के निर्देशक एसपी निंबावत ने राजा के परिवार से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म

बता दें, 29जुलाई को इंदौर में राजा के भाइयों, सचिन और विपिन रघुवंशी ने अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर फिल्म ‘हनीमून इन शिलांग’ की घोषणा की। इस दौरान फिल्म के निर्देशक एसपी निंबावत, निर्माता एआर सर और कास्टिंग डायरेक्टर आकाश शर्मा भी मौजूद थे। परिवार ने एक पोस्टर भी जारी किया। जिसमें फिल्म का शीर्षक और प्रमुख क्रिएटिव टीम की जानकारी दी गई है।

फिल्म की घोषणा के बाद सचिन रघुवंशी ने कहा 'हमने इस फिल्म के लिए अपनी सहमति दी है। क्योंकि हम चाहते हैं कि राजा की हत्या की सच्चाई दुनिया के सामने आए। अगर हम अपने भाई की कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं लाएंगे, तो लोग सही-गलत का फैसला कैसे करेंगे?' इसके अलावा विपिन रघुवंशी ने कहा कि वे इस फिल्म के जरिए मेघालय की सही छवि पेश करना चाहते हैं। क्योंकि इस घटना ने वहां के पर्यटन को भी प्रभावित किया था।

फिल्म का उद्देश्य

निर्देशक एसपी निंबावत, जिन्होंने पहले ‘कबड्डी’ और ‘लौट आओ पापा’ जैसी फिल्में बनाई हैं, ने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य राजा के साथ हुए विश्वासघात को उजागर करना और ऐसी घटनाओं के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा 'हम चाहते हैं कि यह फिल्म समाज को यह संदेश दे कि इस तरह के विश्वासघात को रोका जाना चाहिए।'

Leave a comment