
नई दिल्ली:शरीर में फेफड़े का कार्य होता है सांस और रक्त का आदान-प्रदान करना। वहीं फेफड़ों का ठीक ढंग से काम करने पर शरीर बीमारियों से दूर रहता है लेकिन कुछ गलत आदत फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने का काम करती है जिससे फेफड़े खराब होने लगते है। दरअसल फेफड़ों के द्वारा वातावरण से ऑक्सीजन लेकर रक्त परिसंचरण में प्रवाहित होती है, और रक्त से कार्बनडाई ऑक्साइड निकालकर वातावरण में छोड़ी जाती है।
वहीं सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) बीमारी के चलते फेफड़ों के वायुमार्ग सिकुड़ जाते हैं, जिस वजह से सांस लेने में परेशानी आती है। ऐसा होने पर शरीर के अंदर से कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर नहीं निकल पाती। लंबे समय से जारी खांसी, बलगम का बहुत अधिक मात्रा में बनना, सांस लेने में दिक्कत, थकान, बिना किसी कारण के वजन कम होना, ये सभी COPD के कुछ आम लक्षण हैं।
COPD के लक्षण
COPD के कारण
सीओपीडी का खतरा उन लोगों में सबसे ज्यादा पाया जाता है जो सिगरेट या तंबाकू क सेवन काफी ज्यादा मात्रा में करते हैं वहीं, इसका एक और मुख्य कारण प्रदूषण, धुएं के संपर्क में ज्यादा रहना या फिर केमिकल के संपर्क में रहना भी हो सकता है।
Leave a comment