Paper Leak: यूपी में फिर से पेपर हुआ लीक, सीबीआई ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Paper Leak: यूपी में फिर से पेपर हुआ लीक, सीबीआई ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Uttar Pradesh Railway Paper Leak:  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जहां एक तरफ पेपर लीक पर रोक लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विभागों के अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार की इस कोशिश पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है। इस बार का ताजा मामला रेलवे डिपार्टमेंट प्रमोशन के पेपर लीक का है, जिसमे केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं सीबीआई के द्वारा ये कार्रवाई रेलवे बोर्ड के विजिलेंस विभाग की शिकायत के आधार पर की गई है।

बता दें कि लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच के द्वारा परीक्षा देने वाले और पेपर लीक करने वाले 11 रेल कर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है। रेलवे की विजिलेंस जांच रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में सीबीआई ने राजस्थान और यूपी में 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। जिन जगहों पर छापेमारी की गई है उनमें प्रयागराज, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, चित्रकूट, जयपुर,भरतपुर, करौली, अलवर, सवाई माधोपुर शामिल है। छापेमारी के दौरान सीबीआई को अहम दस्तावेज भी मिले है। परीक्षा के एक दिन पहले गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन के पास एक कमरे में प्रश्न के जवाब बताए गए थे।

दादरी में जब्त हो चुकी है अचल संपत्ति

गौरतबल है कि पेपर लीक के मास्टर माइंड राजीव नयन की ग्रेटर नोएडा और दादरी में अचल व बैंक खाते में पड़ा कैश और दो कारों को अटैक किए जाने के बाद अब राजीव नयन की संपत्तियों की तलाश तेज की गई है। सूत्रों के मुताबिक गोपनीय तरीके से पता लगाया जा रहा है कि नोएडा में उसके नाम के अलावा किसी और के नाम पर कोई संपत्ति है या नहीं।

Leave a comment