
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में बीते डेढ़ महीने से रोजाना 3से 4लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे थे। लेकिन हाल ही में यह संख्या घटकर 2से ढाई लाख रह गई है। श्रद्धालुओं की संख्या में आई इस गिरावट को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने फिर से निकासी मार्ग में बदलाव की योजना बनाई है।
बता दें कि, रामजन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 3, जो अभी तक श्रद्धालुओं की निकासी के लिए इस्तेमाल हो रहा था, अब फिर से बंद किया जाएगा। पहले की व्यवस्था को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बढ़ी भीड़ के कारण बदला था निकासी मार्ग
महाकुंभ के कारण अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ गई थी। बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान के बाद रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। इस बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने निकासी मार्ग में बदलाव किया था। लेकिन अब जब महाकुंभ समाप्त हो गया है और भीड़ सामान्य हो रही है, तो प्रशासन पुरानी व्यवस्था फिर से लागू करने की तैयारी में है।
पुरानी व्यवस्था फिर होगी लागू
श्रद्धालु पहले की तरह रामजन्मभूमि पथ से मंदिर में प्रवेश करेंगे और दर्शन के बाद अंगद टीला मार्ग से निकास करेंगे। शनिवार तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु राम मंदिर पहुंचे थे। अगर रविवार के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य रहती है, तो ट्रस्ट पदाधिकारी सोमवार से नई निकासी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लेंगे।
पहले कैसे हुआ था बदलाव?
भीड़ बढ़ने के कारण श्रद्धालुओं को रामपथ होते हुए रामजन्मभूमि पथ से मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था, जबकि निकासी सुविधा केंद्र के सामने स्थित वैकल्पिक गर्भगृह के पीछे से गेट नंबर 3से कराई जा रही थी। इससे प्रवेश और निकासी मार्ग में दूरी बढ़ गई थी, जिससे रामपथ पर भीड़ का दबाव कम हुआ और अधिक श्रद्धालु दर्शन कर पाए।
अब जब भीड़ नियंत्रित हो रही है, तो मंदिर प्रशासन फिर से पहले वाली व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रहा है।
Leave a comment