केआरके ने जेल में खोई अपनी याददाश्त! ट्वीट पर किया ये बड़ा खुलासा

केआरके ने जेल में खोई अपनी याददाश्त! ट्वीट पर किया ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: कमाल आर खान यानी केआरके आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते है। जहां एक तरफ उन्हें बीते दिनों केआरके को एक पुराने ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया गया था औऱ वह कुछ दिन जेल में भी रहे थे। वहीं दूसरी ओर जेल से बाहर आने के बाद केआरके सोशल मीडिया पर पहले से कम एक्टिव हो गए है और हाल ही में उन्होंने अपने एक ट्वीट से सबको हैरान कर दिया है।

दरअसल, केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने जेल में अपनी 20 प्रतिशत याददाश्त खो दी थी, जहां मैं करीब 10 दिन तक बिना कुछ खाए रहा था। मेरे डॉक्टरों के अनुसार मेरी याददाश्त वापस नहीं आ सकती, लेकिन भविष्य में और भी जा सकती है। अगर मैं मर गया तो जनता को याद रखना होगा कि पहले उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया और अब मेरे साथ कर रहे हैं।'इसके अलावा केआरके ने एक और ट्वीट किया और वीडियो न बनाने का कारण बताया। इसके साथ अभिनेता ने लिखा की बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे है कि मैं अब और वीडियो क्यों नहीं बना रहा हूं?मुझे बहुत सी बातें याद नहीं है। जब मैं रिकॉर्डिंग कर रहा होता हूं तो मुझे मुश्किल से ही अपनी अगली लाइन याद रहती है। मतलब ये है कि बॉलीवुड के कुछ लोग मुझे रोकने में कामयाब हो गए हैं। और यही मुख्य कारण है कि मैंने रिव्यू करना बंद कर दिया है।' केआरके इन ट्वीट को लोगों का मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। कोई उनके स्वास्थ्य के लिए चिंता जाहिर कर रहा है, तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

बता दें कि केआरके ने 2020 में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के खिलाफ विवादित ट्वीट किया था। इस मामले में ही उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा 2019 के एक छेड़छाड़ के मामले में भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी। दोनों मामलों में वह जमानत पर बाहर आ गए हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले केआरके ने जेल में खाना न मिलने की बात कही थी और कहा था कि 10 दिन उन्होंने सिर्फ पानी के साथ गुजारे थे।

Leave a comment