Loksabha Election 2024: राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र में एनडीए को मिलेगा MNS का साथ

Loksabha Election 2024: राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र में एनडीए को मिलेगा MNS का साथ

Raj Thackeray: मंगलवार कोमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी BJP की अगुवाई वाले NDA को बिना शर्त समर्थन देगी। इसके साथ राज ठाकरे ने घोषणा दी की वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुड़ीपड़वा के मौके पर ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।

पार्टी कार्यकर्ताओंको कही यह बात

जब राज ठाकरे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी उसके बाद से आशंका जताई जा रही थी कि वहBJP के साथ गठबंधन करेंगेऔर अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर भी इसकी घोषणा कर दी है। राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में महायुति को समर्थन देने की घोषणा करने के साथ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अब सीधे विधानसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा है।

'मीटिंग में केवल मैं और अमित शाह'

मीडिया में अमित शाह से दिल्ली में उनकी क्या बातचीत चल रही थी इस खबर को लेकर उन्होंने बताया कि,'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेमुलाकत के बाद BJP के साथ मनसे का गठबंधन हो सकता है इसकी चर्चा शुरू हो गई थी। मीडिया वाले जो मन चाहे वो खबर दिखा रहे हैं। लेकिन अमित शाह के साथ मीटिंग में केवल मैं और अमित शाह ही थे। ऐसे में मीडिया को क्या पता कि हमारे बीच किस बात को लेकर चर्चा हो रही है।

'काफी अच्छे संबंध थे'

राज ठाकरे ने दिल्ली जाकर अमित शाह से मिलने के संबंध में भी टिप्पणी की और कहा,'आपको मैं याद दिलाना चहाता हूं कि इससे पहले भी बालासाहेब ठाकरे दिल्ली जाकर इंदीरा गांधी से मिले थे। भाजपा के साथ 1990 के आसपास शिवसेना का गठबंधन हुआ था। मेरी नजदीकियां उसके बाद भाजपा के साथ बढ़ी। मेरे गोपीनाथ मुंडे और प्रमोद महाजन के साथ काफी अच्छे संबंध थे।'

'महारष्ट्र इससे ज्यादा आगे'

राज ठाकरे आगे कहते हैं, 'मैंउसके बादगुजरात गया औरइसी तरीके सेPM मोदी के साथ संबंध कायम हुआ। मुझसे गुजरात से लौटने के बाद सवाल पूछा गया था कि गुजरात कैसा है? मैंने जवाब दिया गुजरात में विकास हो रहा है, लेकिन महारष्ट्र इससे ज्यादा आगे हैं। मैं देश में पहला व्यक्ति था, जिसने कहा था कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए।'

Leave a comment