Loksabha Election 2024: PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी, इस पार्टी ने दिया टिकट

Loksabha Election 2024: PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी, इस पार्टी ने दिया टिकट

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मैदान में हिमांगी सखी उतरेंगी। बता दें, वाराणसी लोकसभा सीट से हिमांगी सखी को अखिल भारत हिंदू महासभा की घोषित उम्मीदवार हैं। महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई के द्वारा उत्तर प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर 27 मार्च को उम्मीदवारों का ऐलान हुआ था। इस लिस्ट में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का भी नाम शामिल है। हिमांगी सखी ने बताया कि वह कि किन्नरों के हक के लिए मैदान में उतर रही हैं।

PM मोदी से होगी टक्कर

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से वाराणसी संसदीय क्षेत्र को लेकर चुनावी हलचल और लोगों की दिलचस्पी बढ़ती चली जा रही है। लोकसभा चुनाव में PM मोदी को टक्कर देने की घोषणा किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी कर चुकी हैं।

इस खास मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगी हिमांगी सखी

वाराणसी से अखिल भारत हिंदू महासभा की घोषित उम्मीदवार हिमांगी सखी ने जानकारी देते हुए बताया कि,' पहली बार किन्नर समाज के लिए चुनावी मैदान में उतरने वाली हैं। हिमांगी सखी चहाती है कि किन्नरों के लिए लोकसभा और विधानसभा में सीटे आरक्षित हो और किन्नर समाज भी अपनी बात रख सके। आगे कहती है कि आज के दौर में भी भीख मांगकर या तो फिर वेश्यावृत्ति से जुड़कर अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए किन्नर समाज मजबूर हैं। किन्नर समाज को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने किसी तरह का मार्ग प्रशस्त नहीं किया है। इसके आगे वह बताती है कि 12 अप्रैल को काशी आएंगी और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मीडिया से भी मुखातिब होगी।'

Leave a comment