Lok Sabha Election 2024: ‘रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए,' लालू यादव के सामने ये क्या बोल गए नेताजी

Lok Sabha Election 2024: ‘रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए,' लालू यादव के सामने ये क्या बोल गए नेताजी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की जमकर तैयारियां चल रही हैं। सभी पार्टियों के नेता लगातार रैलियां और सभाएं कर रहे हैं। ऐसे में कई नेताओं के जुबान फिसलने के भी मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ बिहार में हुआ जहां एक नेता ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार को हराने की अपील कर दी। दरअसल,ये घटना बिहार के सारण की है। जहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आरजेडी  के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। रोहिणी के ही प्रचार के लिए एक जनसभा का आयोजन किया गया था।

बाद में किया डैमेज कंट्रोल

इस जनसभा में लालू यादव की मौजूद थे। इस जनसभा में आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह मंच पर भाषण दे रहे थे। भाषण के वक्त सुनील कुमार सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया,'आरजेडी नेताओं से मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए।' हालांकि, जुबान फिसलने के कुछ देर बाद ही सुनील कुमार सिंह को इसका अहसास हो गया और उन्होंने डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा,'अरे...अरे मतलब उन्हें जिताइए कि आने वाला इतिहास भी रोहिणी आचार्य को याद करे।'

लालू यादव को दी थी किडनी

बता दें, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आरजेडी की टिकट पर सारण सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वो लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रही हैं। रोहिणी खासा चर्चा में तब आई थीं जब उन्होंने लालू यादव को अपनी एक किडनी दी थी। दरअसल,लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर जब डॉक्टर्स ने उनको किड्नी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, तब रोहिणी ने ही उन्हें अपनी किड्नी दी थी। लालू का किड्नी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था और तब वह रोहिणी के घर ही रुके थे।

जनसंपर्क अभियान का किया था आगाज

आरजेडी से रोहिणी को टिकट दिए जाने के ऐलान के बाद से उन्होंने 2 अप्रैल से जनसंपर्क अभियान का आगाज किया था। प्रचार अभियान शुरू करने से पहले रोहिणी अपने पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचीं थीं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की थी।

Leave a comment