अमित शाह का फर्जी वीडियो मामले में ताबड़तोड़ एक्शन, क्राइम ब्रांच ने 2 को किया गिरफ्तार

अमित शाह का फर्जी वीडियो मामले में ताबड़तोड़ एक्शन, क्राइम ब्रांच ने 2 को किया गिरफ्तार

Amit Shah Fake Video Case: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच नेकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले मेंबड़ी कार्रवाई की है।अहमदाबाद सेक्राइम ब्रांच ने2 लोगों को गिरफ्तार किया है।इस पहले मामले में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में असम कांग्रेस के नेता रीतम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। असम सीएम ने कहा कि रीतम सिंह कांग्रेस का वॉर रूम का संयोजक है।

अमित शाह का फर्जी वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को एडिट करके शेयर किया गया था। इस  फर्जी वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को इस तरह तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है कि वे हर तरह का आरक्षण समाप्त करने की वकालत कर रहे हों ऐसा मालूम पड़ रहा था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X समेत अन्य प्लेटफॉर्म से फर्जी वीडियो के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी है

सीएम रेवंत रेड्डी को भेजा नोटिस

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है। हालांकि, रेड्डी ने बताया कि वे डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा,  अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव जीतने के लिए ED और CBI जैसी एजेंसियों का उपयोग करते रहे हैं और अब पीएम दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इससे पहले अमित शाह ने बताया कि कांग्रेस फर्जी वीडियो से भारत वासियों को गुमराह कर रही है। देश में आरक्षण का अधिकार SC, ST और OBC के लोगों का है और जब तक BJP सरकार है, इसे कोई हाथ नहीं लगा सकता है। इनकी हिस्सेदारी कम करके INDI Alliance वालों ने मुस्लिमों को आरक्षण दिया। मैंने हमेशा यही कहा कि BJP सरकार बनी तो मुस्लिमों का आरक्षण समाप्त करने के बाद SC, ST और OBC को दिया जाएगा। अगर आपको यह फर्जी वीडियो कहीं मिलता है तो इसकी जानकारी आप हम तक पहुंचाए, हम दोषियों सख्त कार्रवाई करेंगे।

Leave a comment