Lockdown Extension : बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, तमिलनाडु में हुई बस सेवाएं बंद

Lockdown Extension :  बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, तमिलनाडु में हुई बस सेवाएं बंद

नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते भारत में लॉकडाउन लगा गया था. कुछ स्थानों पर लॉकडाउन खतम हो गया था और वहीं कुछ जगहों पर 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ गया है. बता दें कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा की है.

आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की है. ताकि कोरोना के संक्रमण से रोका जा सके. वहीं पश्चिम बंगाल में जारी लॉकडाउन 31 जून को समाप्त होने वाला था. राज्य सचिवालय के सामने स्थित सभागार में सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद ममचा बनर्जी ने कहा कि नेताओं के बीच विचारों की भिन्नता थी, लेकिन आखिर में तय किया गया कि लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ जुलाई के अंत तक बढ़ा दिया जाए.

साथ ही तमिलनाडु में अंतर जिला सार्वजनिक परिवहन बस सेवा आज से छह दिन के लिए बंद की जा रही है और किसी के जिले से बाहर यात्रा के लिए ई-पास अनिवार्य किया जा रहा है. ये घोषणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच की. यह निर्णय मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन बैठक में जिलाधिकारियों द्वारा सुझाव देने के बाद लिया गया. जिलाधिकारियों ने ये भी कहा कि, जब कोई व्यक्ति बिना पास के यात्रा करता है और बाद में उसकी संक्रमित होने की पुष्टि होती है.

Leave a comment