LJP नेता के बेटे की पिट-पिटकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, दो गिरफ्तार

LJP नेता के बेटे की पिट-पिटकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, दो गिरफ्तार

LJP Leader Son Murder: बिहार में अपराधियों के मन से कानून का डर समाप्त हो गया है। यही कारण है कि सूबे में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। इस बीच सोमवार को देर शाम एक और मामला सहरसा जिले से सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी मचा दी है। दरअसल, पारिवारिक झगड़े से उत्पन्न विवाद में LJP (R)के प्रखंड अध्यक्ष अरूण यादव के बेटे को अपराधियों ने पीट-पीट कर मार दिया। अपराधियों ने लाठी-डंडों से अरूण यादव के बेटे राकेश यादव पर हमला किया, जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने राकेश यादव की मां को भी पीटा, जिसमें वो घायल हो गईं। यह घटना सलखुआ थाना क्षेत्र की है।

दो अरोपी गिरफ्तार

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर SDPOआलोक कुमार पहुंचे। उन्होंने ही राकेश यादव को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, राकेश की मां की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है। इस घटना के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सदर SDPOआलोक कुमार ने कहा, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी। फिलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और बाकी हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।

अरूण यादव ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक राकेश यादव के पिता अरूण यादव के अनुसार, इस घटना को अंजाम देने वाले मुन्ना यादव और उसके साथी पहले से ही अपराधिक कृत्यों में लिप्त रहे हैं। अरुण यादव ने दावा किया कि हमले के दौरान कई बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन समय पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को तबतक मारा गया जब तक उसकी सांसें नहीं रुकी।

Leave a comment