
नई दिल्ली: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद की रेस मेंऋषि सुनक को लिज़ ट्रस कड़ी टकरकर दे रही है।प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक अपनी प्रतिद्वंदी ट्रस से पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं। एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, ब्रिटिश विदेश सचिव लिज़ ट्रस ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन को बदलने की दौड़ में 90 प्रतिशत का नेतृत्व कर रही हैं।जॉनसन के बाद लिज़ ट्रस के कंजर्वेटिव पार्टी के अगले स्थायी सदस्य बनने की संभावना 90.91 प्रतिशत है, जबकि ऋषि सुनकके यूके के अगले पीएम बनने की संभावना 9.09 प्रतिशत कम हो गई है।
नदीम जहावी ने लिज के समर्थन में द टेलीग्राफ में लिखा,"विदेश सचिव ट्रस पुरानी आर्थिक रूढ़िवादिता को उलट कर और हमारी अर्थव्यवस्था को कंजर्वेटिव तरीके से चलाएंगी।" ब्रिटिश वित्त मंत्री के लिज का समर्थन करना ऋषि सुनक के लिए अच्छी खबर नहीं है। हांलाकि, सुनक प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे चल रहीं लिज ट्रस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
जहावी से पहले ये दिग्गज भी कर चुके ट्रस का समर्थन
ब्रिटिश वित्त मंत्री नादिम जहावी के लिज प्रधानमंत्री पद के लिए लिज का समर्थन देने के दो दिन पहले ही ब्रिटिश रक्षा सचिव बेन वालेस ने भी ट्रस को देश का अगला प्रधानमंत्री बनने का समर्थन किया था। रक्षा सचिव ने अपने बयान में लिज ट्रस को पीएम पद के लिए सही उम्मीदवार बताया था। उन्होंने द टाइम्स में छपे अपने लेख में लिज की तारीफ करते हुए लिखा, वह "मैं लिज ट्रस के साथ कैबिनेट, द्विपक्षीय बैठकों और अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों में बैठा हूं। वह अपना पक्ष रखती हैं। सबसे बढ़कर, वह सीधी हैं और जो कहती हैं उसका मतलब होता है।"
यूगोव सर्वे ने किया ये दावा
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच टक्कर जारी है। वहीं YouGov सर्वे के मुताबिक, ब्रिटेन के पीएम की रेस में स्विंग वोटर्स के बीच ऋषि सुनक ज्यादा लोकप्रिय हैं। सर्वे के मुताबिक, ऋषि सुनक वोटरों के बीच कफी लोकप्रिय हैं। यूगोव सर्वे के मुताबिक, ट्रस और सुनक के बीच महत्वपूर्ण अंतर स्विंग वोटरों में ही आता है। प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग में स्विंग वोटर कभी भी पासा पलट सकते हैं।
Leave a comment