शानदार सड़कें,बेहतरीन होटल और हरियाली, भारत की इस जगह के आगे न्यूयॉक-लंदन भी है फेल

शानदार सड़कें,बेहतरीन होटल और हरियाली, भारत की इस जगह के आगे न्यूयॉक-लंदन भी है फेल

Aerocity Delhi:अगर आप भी घूमने के शौकीन है, लेकिन आप देश छोड़ कर नहीं जाना चाहते? ऐसे आपको बता दें भारत में ऐसी कई जगह जो आपको बिलकुल न्यूयॉक-लंदन जैसे ही लगेंगी। एयरोसिटी दिल्ली की एक ऐसी जगह है जो बाकी दिल्ली से बिलकुल अलग है। यहां आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप यूरोप में हैं। यहां की सड़कों पर लग्जरी कारें और शांति देखकर लोग संतुष्ट महसूस करते हैं।

एरोसिटी दिल्ली में मिलने वाली बेहतरीन सुविधाएं

शानदार सड़के

दिल्ली में एरोसिटी दिल्ली एक ऐसी जगह जो पूरी दिल्ली से बिलकुल अलग है। आपको बता दे कि इस जगह आने के बाद आपको ऐसा महसूस होगा कि आप दिल्ली से बिलकुल बाहर आ गए हैं। आपको यहां की शानदार सड़के और लग्जरी कारे और बहुत अधिक शांति देखने को मिलेगी और आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।

बेहतरीन होटल और ढ़ाबे

अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ बाहर खाना खाने जाना चाहते है, तो आपके लिए एक बिलकुल सही जगह आपको यहां शानदार होटल, रेस्टोरेंट, साथ ही खाने के लिए बहुत अच्छी वैरायटी मिलेंगी। आपको बता दे कि अधिकतर यहां पर युवा लोग अपने मित्रो के साथ आते और महफिल जमाते है।

चारो तरफ मिलेंगी हरियाली

एरोसिटी दिल्ली में दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एयरोसिटी परिसर चारो तरफ हरे-भरे पेड़ं से भरा हुआ है, और काफी खुली जगह है और आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। आपको बता दें कि इसको कम पर्यावरणीय प्रभाव को सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया।

शॉपिंग के लिए शानदार जगह

अगर आप एरोसिटी दिल्ली घूमने जा रहे है, यदि आपको कुछ भी खरीदना है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी जगह है। दरअसल आपको यहां पर बहुत बड़े- बड़े मॉल और मार्ट मिलेंगे। जहां आपको विदेशो की तरह श़ॉपिग कर सकते हैं, साथ ही अपने घर के लिए रोज इस्तेमाल करने वाला सामान भी खरीद सकते हैं।

शानदार रोमंटिक जगह

आपको बता दें कि एरोसिटी दिल्ली बहुत ही रोमंटिक जगह है। यहा जगह नवजवानों के लिए पहली पसंद है। आपको यहां एक से बढ़कर कैफे बार भी देखने को मिलेंगे, साथ ही आप पार्टी भी इंजॉय कर सकते हैं।

महिपालपुर के पास स्थित

दिल्ली एरोसिटी महिपालपुर के पास स्थित हैं। दरअसल यहां पर आने के लिए पास के मेट्रो स्टेशन एयरोसिटी जा सकते हैं। मेट्रो से इस जगह की दूरी मात्र 200 मीटर हैं।

Leave a comment