Lebanon Pager Blast: पेजर बम से दहल गया लेबनान, हिजबुल्लाह ने इजरायल को ठहराया दोषी

Lebanon Pager Blast: पेजर बम से दहल गया लेबनान, हिजबुल्लाह ने इजरायल को ठहराया दोषी

Pager Blasts: मंगलवार को लेबनान के विभिन्न हिस्सों में एक साथ 1000 से ज्यादा पेजर में विस्फोट किए गए है। इस घटना में हिजबुल्लाहह के कई लड़ाके मारे गए। आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को निशाना बनाने वाले पेजर्स के सिलसिलेवार विस्फोट में 2700 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस घटना में लेबनान में उसके राजदूत भी घायल हुए हैं। इस हमले में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

वहीं, हिजबुल्लाहह ने लेबनान में पेजर धमाकों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया। उसने कहा कि उसे 'उचित सजा' मिलेगी। यह घटना ऐसे समय हुई है जब लेबनान सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। हालांकि, इजरायली सेना ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

घायलों की हालत गंभीर है

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा कि कम से कम आठ लोग मारे गए और 2,750 घायल हुए हैं। घायलों में से 200 की हालत गंभीर है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने कहा कि देश के राजदूत मोजतबा अमानी पेजर में विस्फोट होने से मामूली रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

हमास का समर्थक है हिजबुल्लाह

हिजबुल्लाह, जिस पर अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों ने प्रतिबंध लगा रखा है। इस आतंकवादी समूह को ईरान से मदद भी मिलती है। जबकि हिजबुल्लाह हमास का समर्थन करता है। हिजबुल्लाहह के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि समूह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 'हैंडहेल्ड पेजर' के नए ब्रांड पहले गर्म हुए, फिर उनमें विस्फोट हो गया।

इसमें उसके कम से कम दो सदस्यों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। उसने कहा, 'दर्जनों हिजबुल्लाह सदस्य दक्षिण और बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में उनके पेजर में विस्फोट के बाद घायल हो गए हैं। पूरे लेबनान में लगभग एक ही समय में हाथ में रखे पेजर में विस्फोट हुआ और हिजबुल्लाह के कई लड़ाके जख्मी हो गए।'

लेबनान ने इजरायल पर निशाना साधा

लेबनानी सरकार ने मंगलवार के पेजर विस्फोटों के लिए इज़रायल को दोषी ठहराया है। हमले की निंदा करते हुए इसे 'आपराधिक इज़राइली आक्रामण' बताया है। जो लेबनानी संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन और सभी मानकों के अनुसार अपराध है। लेबनान के सूचना मंत्री ज़ियाद माकरी ने बेरूत में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लेबनानी सरकार ने संयुक्त राष्ट्र और संबंधित देशों से इस निरंतर अपराध के लिए इजरायल को जवाबदेह ठहराने के लिए संपर्क किया है।  

Leave a comment