
Chandigarh Blast Case: मंगलवार, 26नवंबर की सुबह करीब 2:30बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 26में डि'ओरा रेस्टोरेंट और सेविले बार एंड लाउंज के बाहर दो धमाके हुए। अब इस धमाके को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्य गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में धमाकों की जिम्मेदारी ली है।
लेकिन इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। हिसार एसटीएफ ने इन धमाकों के बाद पकड़े गए आरोपित विनय कालवानी और अजीत सहरावत से पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान पता चला कि इस समय लॉरेंस गैंग अपराध की दुनिया में अपने टारगेट को पूरा कराने के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स को चुन रहा है।
लग्जरी लाइफ का दे रहे झांसा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग कॉलेज जाने वाले गांवों के इन युवाओं को विदेश में बसाने के सपने दिखा रहा है। लॉरेंस इन युवाओं को लग्जरी लाइफ के सपने दिखाकर गैंग से जोड़ा जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन युवाओं को थोड़े बहुत पैसे देकर इनसे बड़ी वारदात कराई जा रही है।
आरोपियों का कहना है कि उसके अनुसार लॉरेंस गैंग के विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और पानीपत के रणदीप मलिक शामिल है। उन्होंने हिसार और आसपास के जिलों के ऐसे ही 15युवाओं के साथ संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि जींद जेल में बंद साहिल के भी इसी प्रकार रणदीप से संपर्क की बात सामने आई है।
पुलिस ने क्या बताया?
वहीं, पुलिस ने बताया कि विनय और अजीत को करनाल में बम के साथ दो देसी पिस्टल भी मिले थे। इसके अलावा चंडीगढ़ क्लब के बाहर जो बाइक लेकर ये दोनों गए थे वो भी चंडीगढ़ से ही चोरी हुई थी। चंडीगढ़ में ब्लास्ट करने के बाद उन्हें राजस्थान जाने को कहा गया था, लेकिन दोनों राजस्थान न जाकर पहले हिसार आ गए।
Leave a comment