Lalji Tondon Passes Away : मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, यूपी में सीएम योगी ने घोषित किया 3 दिन का राजकीय शोक

Lalji Tondon Passes Away : मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी  टंडन का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, यूपी में सीएम योगी ने घोषित किया 3 दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली : एमपी यानि की मध्य प्रदेश के राज्यपाल और बीजेपी यानि की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे लालजी टंडन का निधन हो गया है. उनका निधन मंगलवार को यानि की आज सुबह हुआ है. उनके बेटे आशुतोष ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं लालजी टंडन कई दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके चलते वोअस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की दुखद खबर सुन कई बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, लालजी टंडन के निधन के बाद यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रह चुके लाल जी टंडन का निधन हो गया है. लालजी टंडन कई दिनों से बीमार थे जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती थे. साथ ही यही कारण था कि, मध्य प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया गया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि लालजी टंडन को उनकी समाज सेवा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत बनाने में अहम रोल निभाया, वह जनता की भलाई के लिए काम करने वाले नेता थे.

पीएम मोदी ने लिखा कि लालजी टंडन को कानूनी मामलों की भी अच्छी जानकारी रही और अटलजी के साथ उन्होंने लंबा वक्त बिताया. मैं उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं. साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लालजी टंडन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश की एक कद्दावर शख़्सियत लालजी टंडन के निधन का समाचार बहुत पीड़ादायक है. टंडनजी के साथ मुझे लम्बे समय तक काम करने का अवसर मिला. उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा में समर्पित रहा और उन्होंने अपने काम से एक अलग छाप छोड़ी है. वहीं स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा कि, लालजी टंडन के निधन की खबर सुनकर वह काफी दुखी हैं. वो महान थे, बाबूजी ने कई युवाओं को आगे बढ़ने में मदद की और विचारधारा सिखाई. उनके परिवार को सांत्वना, ओम शांति.

Leave a comment