Dheeraj Dhoopar Facebook Instagram account hacked : टीवी फेम एक्टर धीरज धूपर के हैक हुए सोशल मीडिया अकाउंट्स, दर्ज कराई रिपोर्ट

Dheeraj Dhoopar Facebook Instagram account hacked :  टीवी फेम एक्टर धीरज धूपर के हैक हुए सोशल मीडिया अकाउंट्स, दर्ज कराई रिपोर्ट

नई दिल्ली :  टीवी फेम एकटर धीरज धूपर ने छोटे पर्दे के कई सीरियल में काम किया है. धीरज ज़ी टीवी के चर्चित शो कुंडली भाग्य में काम करते है जिसमें धीरज धूपर लीड कैरेक्टर में है और करण के तौर पर काफी मशहूर हैं. इसी बीच धीरज ने बताया कि, उनके सोशल मीडिया अकाउंट् हैक हो गए है जिसके चलते धीरज ने इस संबंध में शिकायत भी की दर्ज कराई है.

आपकों बता दें कि, टीवी शो कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर के इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट हैक हो गए है. जिसके चलते धीरज ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं धीरज ने किसी तरह अपने अकाउंट्स को रिकवर किया है. पिंकविला की खबर के अनुसार,साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि अगर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से पिछले कुछ दिनों के अंदर किसी को मैसेज गया हो तो वह उसे इग्नोर करें. उन्होंने कहा कि उनको लेकर किसी तरह का स्क्रीनशॉट भी शेयर हो रहा है तो उस पर भी ध्यान नहीं दें. धीरज ने कहा कि इसका सीधा असर उनके फैन पेज पर पड़ा है.

धीरज ने अपने फैंस और उन्हें चाहने वालो को सतर्क रहने को कहा है. अपने अकाउंट्स पर फिर से एक्सेस पाने के बाद धीरज की ओर से सबको मैसेज किया जा रहा है. वहीं धीरज एक बेहतरीन एक्टर है और साथ ही एक बेहतरीन एंकर भी है. धीरज ने अने करियर की शुरूआत कलर्स के टीवी शो माता पिता के चरणों में स्वर्ग से की थी. यह सीरियल 2009 में आया था. इसके बाद वे स्टार के डेली सोप्स के साथ जुड़ गए.

Leave a comment