
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव केस में भारत की बात को मान लिया है. कुलभूषण केस में दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस मिल गया है. पाकिस्तान की जेल में बंद अब भारतीय दूतावास के अधिकारी अब जाधव से मुलाकात कर सकते है. बता दें कि आज शाम को भी पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के दो अधिकारी कुलभूषण जाधव से मिले है. हालांकि, मुलाकात कहां हो रही है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
आपको बता दें कि दूसरे कॉन्सुलर एक्सेस की अनुमति मिलने के बाद जाधव से मुलाकात करने के लिए दो भारतीय अधिकारी गए जिसमें चार्ज डी फेयर गौरव अहलूवालिया और पहले सचिव चेरुंग जेलियांग शामिल हैं. पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत की मांग पर कमांडर कुलभूषण जाधव को दूसरे कॉन्सुलर एक्सेस की अनुमति दे दी. विएना कन्वेंशन ऑन कॉन्सुलर रिलेशंस VCRC 1963 के तहत पाकिस्तान द्वारा पहला कॉन्सुलर एक्सेस 2 सितंबर 2017 को प्रदान किया गया था. तब कमांडर जाधव की मां और पत्नी को भी 25 दिसंबर 2017 को उनसे मिलने की अनुमति दी गई थी.
भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने पाकिस्तान विदेश कार्यालय MOFA में दक्षिण एशिया के महानिदेशक से कुलभूषण जाधव के लिए दूसरे कॉन्सुलर एक्सेस की अनुमति देने को संबंध में मुलाकात की हालांकि,भारत की कई मांगों को पाकिस्तान की ओर से नहीं माना गया, जिसमें जाधव के साथ अकेले में मुलाकात भी शामिल था. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिसICJके अनुसार कॉन्सुलर एक्सेस और स्वतंत्र-निष्पक्ष ट्रायल होना चाहिए.
Leave a comment