Kolkata Doctor Rape Murder Case: ‘मैं संकल्प लेता हूं कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा’ राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने किया बड़ा ऐलान

Kolkata Doctor Rape Murder Case: ‘मैं संकल्प लेता हूं कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा’ राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने किया बड़ा ऐलान

Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग सड़कों पर ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल ने प्रदेश की ममता सरकार के खिलाफ बड़ कदम उठाया है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को कहा "बंगाल समाज के साथ एकजुटता में, मैं संकल्प लेता हूं कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा। सामाजिक बहिष्कार का मतलब है कि मैं मुख्यमंत्री के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा और न ही मैं किसी ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लूंगा जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हों। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में मेरी भूमिका संवैधानिक दायित्वों तक ही सीमित रहेगी, जिसका निर्वहन मैंने मुख्यमंत्री के संबंध में किया है। इससे ज्यादा कुछ नहीं, इससे कम भी नहीं। मुझे इस बात से बहुत दुख है कि कोलकाता में अपराध को रोकने वाले सर्वोच्च अधिकारी, कोलकाता पुलिस आयोग के खिलाफ आपराधिक प्रकृति के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।"

ममता ने डॉक्टरों से मांगी माफी

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और हत्याकांड के बाद विपक्ष दल लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रहे है। इस ममता बनर्जी ने कहा कि वो मेरी कुर्सी चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हूं. मुझे सत्ता की भूख नहीं है. बंगाल की जनता इंतजार कर रही थी, आज कम से कम इसका समाधान निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं उनसे माफी चाहती हूं कि हम डॉक्टरों को ड्यूटी पर वापस नहीं ला सके।

Leave a comment