कोच्चि की महिला हुई डिजिटल अरेस्ट का शिकार, आरोपी ने नकली पुलिस अफसर बन लगाया करोड़ों का चुना

Digital Arrest Of Women: साइबर फ्रॉड दिन-प्रतिदिन बढ़ाता ही जा रहा है। यह सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में इसका आतंक फैला हुआ है। भारत में तो बकायदा साइबर फ्रॉड के खिलाफ कड़े कानून बनाए गए हैं लेकिन, अपराध धमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तक की पीएम मोदी अपने कार्यक्रम "मन की बात" में डिजिटल अरेस्ट के प्रति लोगों को आगाह किया था। जिसके बाद लग रहा था कि अपराधियों में खौफ पैदा होगा लेकिन, कोच्चि में एक युवक ने दुस्साहस कर दी है।
बता दें कि साइबर ठगी का नया मामला कोच्चि से आया है। यहां कोच्ची की रहने वाली एक महिला की बड़ी रकम ऐठ लिए गए हैं। वो भी साइबर फ्रॉड के जरिए। हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी रविवार यानी 2 दिसंबर को दी है। पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों ने महिला का डिजिटल अरेस्ट किया और रुपए ठग लिया।
डिजिटल अरेस्ट के जरिए करोड़ो की ठगी
बता दें कि, कोच्चि की महिला के साथ साइबर अपराधियों ने 4.12 करोड़ रुपए की ठगी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद मुहासिल और मिसहाब को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को मल्लापुरम जिले से गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए उन्होंने महिला को डराया और धमकाया गया। पुलिस ने कहा कि साइबर ठगों ने विक्टिम को कॉल किया। इसके बाद अपराधियों ने महिला से कहा कि आपने आधार का इस्तेमाल कर एक बैंक खाता खोला है। इसका अकाउंट का इस्तेमाल गैर कानूनी काम में किया गया है। जिसके बाद महिला घबरा गई।
केस को भेजा गया था साइबर ब्रांच
वहीं, जब महिला को पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। तो महिला ने शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद महिला की शिकायत को साइबर ब्रांच को भेजा गया। वहीं, केस की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था। इसके बाद टीम ने अपनी जांच शुरू की। फिर उन्हें पता चला कि ये रकम केरल के मल्लापुरम से निकाली गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी ने कई बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया है और फिर उन रुपयों को निकाला है।
Leave a comment