इस तरह होगा कलयुग का अंत, जानें कौन करेगा इस युग का खतमा

इस तरह होगा कलयुग का अंत, जानें कौन करेगा इस युग का खतमा

नई दिल्ली: हमारी दुनिया रहस्यों से भरी हुई है। जहां एक तरफ युग का अर्थ होता है एक निर्धारित संख्या के वर्षो की काल-अवधि। जैसे की कलियुग, द्वापर, सतयुग, त्रेतायुग आदि। एक युग के अंत के बाद दूसरा युग शुरू होता है। शास्त्रों में कलियुग के अंत के बारे में भी बताया गया है। ब्रह्मवैवर्त पुराण में कलियुग की समाप्ति का जिक्र मिलता है, जिसमें कई तरह की बाते बताई गई है।

मिलने लगेंगे ऐसे संकेत

भगवान नारायण ने स्वयं नारद को बताया है कि कलियुग में एक समय ऐसा आएगा, जब सभी पुरुष, स्त्रियों के अधीन होकर जीवन व्यतीत करेंगे। पाप का बोलबाला चारों ओर होगा। मनुष्य सात्विक जीवन की जगह तामसी जीवन जीने में विश्वास करेगा।

जब सूख जाएंगी गंगा

कलियुग के पांच हजार साल बाद गंगा नदी सूख जाएगी और पुन: वैकुंठ धाम लौट जाएगी। जब कलियुग के दस हजार वर्ष हो जाएंगे, तब सभी देवी-देवता पृथ्वी छोड़कर अपने धाम लौट जाएंगे। इंसान पूजन-कर्म, व्रत-उपवास और सभी धार्मिक काम करना बंद कर देंगे। एक समय ऐसा आएगा कि जमीन से अन्न उपजना बंद हो जाएगा और पृथ्वी जलमगन हो जाएगी।

बंजर हो जाएगी पृथ्वी

इस बात भी जिक्र है कि कलियुग में पृथ्वी बंजर हो जाएगी लिहाजा किसान खेती नहीं कर पाएंगे और अन्न की पैदावार नहीं होगी तो लोग भूखे मरेंगे। कलियुग के आखिर में पृथ्वी पानी में डूब जाएगी।इसके अलावा इस युग का अंत करने के लिए भगवान श्री कृष्ण खुद धरती पर कलकी अवतार लेंगे और तब इस युग का अंत होगा।

Leave a comment