Health : एक फूल और सौ बीमारियों का खात्मा, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

Health : एक फूल और सौ बीमारियों का खात्मा, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

Health Tips : दुनियाभर में कई ऐसे पौधे मौजूद होते है, जिसके इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। लेकिन बहुत ही कम लोगों को ऐसे पौधों के बारे में पता होता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताना वाले है, जिसके इस्तेमाल से कई तरह के फायदे मिलते है। जहां एक तरफ इस फूल का नाम सेमल है। वहीं दूसरी तरफ इस फूल से स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जा सकता है।

सेमल फूल के फायदे

कब्ज से राहत

बता दें कि कब्ज एक ऐसी समस्या है जिससे आजकल हर कोई परेशान है। ऐसे में अगर आप इससे निजात पाना चाहते है तो सेमल के फूल का इस्तेमाल करके इस बीमारी से निजाद पा सकते है। ये आंत की सफाई करती है जोससे कब्ज की समस्या दूर होती है। इसके अलावा इस फूल से आप कमर दर्द में भी आराम पा सकते है। आप या तो इसके लड्डू बना सकते हैं या फिर इसकी सब्जी बना कर खा सकते हैं, इससे कमजोरी दूर होती है और कमर दर्द से आराम मिल जाता है।

ब्लड प्यूरीफायर करने के लिए भी सेमल के पत्ते और फूल दोनों ही ब्लड प्यूरिफिकेशन में मददगार होते है। सेमल के फूल के सेवन से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते है। सेमल के फूल से त्वचा को भी फायदा पहुंच सकता है। सेमल में एंटी एजिंग क्षमता होती है, जो उम्र बढ़ने के कारण त्वचा पर दिखने वाली झुर्रियों को कम कर सकता है, इसके अलावा सेमल की पत्तियों और छाल में anti-acne क्षमता होती है, जो मुंहासे से राहत दिलाती है। इसके अलावा इसमें एंटीमाइक्रोबियल्स गुण भी होता है, जो फोड़े और चिकन पॉक्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को कम कर सकता है।

Leave a comment