
नई दिल्ली : लीबिया में पिछले महीने 14 सिंतबर को सात भारतीयों का अपहरण किया गया था. जिन्हें अब छोड़ दिया गया है. इनमें से ज्यादातर आंध्र प्रदेश, बिहार और गुजरात के रहने वाले हैं. वही इन लोगों का अपहरण तब हुआ जब यह भारत वापसी करने के लिए त्रिपोली एयरपोर्ट जा रहे थे.
आपको बता दें कि, ट्यूनीशिया में भारतीय राजदूत ने इस बात की जानकारी दी है कि, लीबिया में बंधक बनाए गए 7 भारतीयों को रिहा कर दिया गया है. वहीं इस मामले पर विदेश मत्रांलय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि, इन सभी भारतीयों को लीबिया के अशवरीफ नामक स्थान से अगवा किया गया था. उन्होनें कहा कि, ये सभी ऑयल कंपनी और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम कर रहे थे. अभी इनकी सकुशल रिहाई के बाद लिबिया की सरकार से बातचीत की जा रही है.
वहीं विदेश मत्रांलय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ये भी कहा कि, इस बात की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि इन्हें किसने अगवा किया था. उन्होनें सबूत के तौर पर उनकी तस्वीरें दिखाई है और कहा है कि, भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं तथा उनका ठीक से ध्यान रखा जा रहा है.

Leave a comment