Khesari Lal New Bhojpuri Song Released : रिलीज होते ही खेसारी के गाने ने मचाया धमाल, 24 घंटे में देखा गया 10 लाख बार

Khesari Lal  New Bhojpuri Song Released : रिलीज होते ही खेसारी के गाने ने मचाया धमाल, 24 घंटे में देखा गया 10 लाख बार

नई दिल्ली : भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल एक के बाद एक हिट सॉन्ग देते है. इसी बीच उनका एक नया सॉन्ग रिलीज हुआ है जो कि रिलीज होते ही छा गया है. उनके नए गाने का नाम है 'जान बांध के आजइह ओढ़निया'. उनके इस नए गाने को यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. उनके इस गाने ने सोशल मीडिया पर ऐसी धमाल मचाई की उस सॉन्ग को 24 घंटें में 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया.

आपकों बता दें कि, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल का एक नया सॉन्ग आया है जिसका नाम है 'जान बांध के आजइह ओढ़निया’. इस जबरदस्त गाने को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव और अमृता दीक्षित ने गाया है. इस गाने को यादव राज ने लिखा है और संगीत लॉर्ड जी ने दिया है. खेसारी लाल यादव के इस गाने का अभी ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है.   

 वहीं खेसारी लाल के गाने धमाल मचाने में कोई कमी नही छोड़ते है. खेसारी लाल का हर एक गाना वीडियो व्यूज के मामले में रिकॉर्ड तोड़ देता है. खेसारी के लचके कमरिया तोहार लहे लहे, चुम्मा हवे की हवे बाम, क से कमाईब जैसे और कई है गाने है जिस पर रिकार्ड तोड़ व्यूज देखने को मिले है. खेसारी ज्यादा तर अपने गानों के धमाल के लिए और अनलीमीटिड व्यूज के लिए जाने जाते है.साथ ही आपकों बता दें कि, भोजपुरी फेम एक्टर खेसारी लाल की फैंस की लिस्ट भी काफी लंबी-चौड़ी है. उनके फैन्स को भी खेसारी के नए गानो का बेसब्री से इंतज़ार रहता है.

 

Leave a comment