इजरायली हमलों के बाद बंकर में छिपे खामेनेई, पाकिस्तान की इस युद्ध में एंट्री

इजरायली हमलों के बाद बंकर में छिपे खामेनेई, पाकिस्तान की इस युद्ध में एंट्री

Iran Israel Conflict: इजरायल और ईरान के बीच पिछले 72 घंटों से भीषण युद्ध चल रहा है। दोनों ओर से एक-दूसरे को मिलाइलों, ड्रोन और फाइटर जेट्स से निशाना बनाया जा रहा है। इंडिया टूडे के एक रिपोर्ट के अनुसार, इन 72 घंटों में इजरायली हमले में 406 ईरानियों की मौत हो गई है तो वहीं, करीब 1000 से अधिक लोग घायल हैं। इसमें ईरान के कई बड़े सैन्य कमांडर और अधिकारी शामिल हैं। जबकि इजरायल में ईरानी हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल लगातार ईरान के सैन्य अड्डों व इंफ्रास्ट्रक्चर पर टारगेटेड हमला कर रही है। इस बीच इजरायली हमले में एक और बड़े ईरानी सैन्य कमांडर की मौत हो गई है। ईरानी मीडिया के अनुसार, तेहरान में हुए इजरायली हमले में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काजमी और उनके डिप्टी हसन मोहाकिक मारे गए।

बंकर में छिपे खामेनेई?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली हमलों को देखते हुए ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को बंकर में छिपा दिया गया है। जिस तरह से इजरायल के द्वारा तेहरान को निशाना बनाया जा रहा है, उसको देखते हुए ईरान के बड़े अधिकारियों ने यह कदम उठाया है। इजरायली मीडिया की माने तो खामेनेई अपने पूरे परिवार के साथ तेहरान के उत्तर-पूर्वी इलाके लवीजान में बने बंकर में छिपे हैं। गौरतलब है कि इजरायली हमले में खामेनेई के करीबी सलाहकार अली शामखानी मारा गया था। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, खामेनेई को इजरायल ने अबतक निशाना इसलिए नहीं बनाया क्योंकि उन्हें परमाणु समझौते के लिए आखिरी मौका देना चाहती थी। हालांकि, अब इजरायल के निशाने पर अयातुल्लाह अली खामेनेई भी हैं।

इस युद्ध में पाकिस्तान भी कूदा

ईरान-इजरायल के बीच चल रहे भीषण संघर्ष में अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सीनियर जनरल और ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान ने हमें भरोसा दिलाया है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों से अटैक करता है, तो हम भी उस पर परमाणु हथियारों से हमला करेंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी मुस्लिम राष्ट्रों को ईरान का समर्थन करने को कहा है। 14 जून को पाकिस्तानी एसेंबली में ख्वाजा ने कहा, "इजरायल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन को निशाना बनाया है। अगर मुस्लिम देश अब एकजुट नहीं हुए, तो हर किसी का यही हाल होगा।"

Leave a comment