
Ludhiana Encounter: पंजाब के लुधियाना पुलिस ने हैंड ग्रनेड मामले में लाडोवाल के नजदीक एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है। बता दें कि इसी के साथ जुड़े दोनों बदमाशों को पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रैप लगाते हुए काबू किया है जहां पुलिस के साथ क्रॉस फायरिंग भी हुई है। वहीं इनमें से दोनों बदमाश घायल हुए हैं। जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नरस्वपन शर्मा ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि इसी से जुड़े दो बदमाशों का ट्रैप लगाया गया है। जो हैंड कॉर्नेट मामले में दूसरी पार्टी को सौंपे जाने थे। बताया कि इस मामले में पांच मॉड्यूल पिस्टल वह दो चीनी ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी उनका नाम वह किस घटना को अंजाम दिया जाना था। उसके बारे में कुछ समय बाद खुलासा करेंगे क्योंकि अभी इन्वेस्टिगेशन का मामला है।
भारी मात्रा में असलहा बरामद
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि आतंकियों से बरामद भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है। आशंका है कि वो बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे जिसे कमिश्नरेट पुलिस ने फेल कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस इसे टेरर मॉड्यूल मान कर जांच कर रही है। जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सपोर्ट से चल रहे थे।
Leave a comment