
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच साथ ही लॉकडाउन की चुनौतियों में निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए खबर फास्ट न्यूज चैनल को राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस फॉउंडेशन की ओर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. खबर फास्ट जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को लगातार उठाता रहा है. इसके साथ ही जनता की परेशानियों से सरकार को अवगत भी कराता रहा है.
राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस फॉउंडेशन की ओर से विभिन्न क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर कई हस्तियों को सम्मानित किया गया. इसी बीच दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में खबर फास्ट न्यूज चैनल को निर्भीक और सामाजिक सरोकार की खबरों को प्रसारण करने पर चैनल के एडिटर इन-चीफ पीयूष सामा को सम्मानित किया. इस अवार्ड कार्यक्रम में 30हस्तियों को सम्मानित भी किया गया.
अवार्ड लेने के बाद एडिटर इन-चीफ पीयूष सामा ने कहा कि चैनल को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर मेहनत जारी है. हमारी टीम ऐसे लोगों के मुद्दों को उठाती रहेगी. इसके साथ एडिटर इन-चीफ ने पूरी खबर फास्ट की टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सभी मेहनत और काम के प्रति लगन रंग लाई है. इसी लगन और मेहनत के आगे जनता के मुद्दों को सरकार से अवगत कराएंगे.
चैनल की एक्यूटिव एडिटर सीमा गिल ने कहा कि जब कभी हमारे काम की कहीं तारीफ होती है. तो हमें अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट काफी बढ़ा है. हम धीरे धीरे आगे बढ़ रहे है. यह हमारी पहली सीढ़ी है. पत्रकारिता जिम्मेदारी का काम है. हम एक जिम्मेदार पत्रकार के नाते चैनल को आगे लेकर जाएंगे. इसके साथ ही सीमा गिल ने भी खबर फास्ट की पूरी टीम को बधाई है.
इस अवार्ड समारोह में की बड़ी हास्तियां भी शामिल हुई. रजा मुराद, अमन वर्मा, करनवीर वोहरा के साथ पद्मश्री से सम्मानित सिंधुताई शामिल हुई.
Leave a comment