KGF Chapter 3 को लेकर अब खत्म हुआ फैंस का इंतजार! इस दिन रिलीज होगी फिल्म

KGF Chapter 3 को लेकर अब खत्म हुआ फैंस का इंतजार! इस दिन रिलीज होगी फिल्म

नई दिल्ली: साल 2022 में अभिनेता यश कि केजीएफ चैप्टर 2धमाल मचा दिया था। वहीं जहां एक तरफ अब दर्शकों को केजीएफ चैप्टर 3का इंतजार है। तो वहीं दूसरी तरफ अब फैंस का यह इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। केजीएफ चैप्टर 3को लेकर निर्माता विजय किरागंदुर का कहना था कि केजीएफ चैप्टर 3फिल्म जो कि रोस्टर का हिस्सा था।आगे उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को साल 2022के अक्टूबर या फिर नवंबर में सिनेमाघरों में लांच करने की सोच रहे थे।

बता दें कि निर्माता के इस बयान पर फैंस ने अब अनुमान लगाया है कि अभिनेता इस फिल्म का तीसरा पाठ अक्टूबर या नवंबर में रिलीज कर सकते हैं। वही केजीएफ चैप्टर 2रिलीज होने के बाद साल 2022की अक्टूबर में चैप्टर 3की कहानी वायरल हो गई थी। जिसके कुछ वक्त के बाद प्रोडक्शन हाउस ने इसको लेकर कहा था कि फिलहाल इसकी कोई कहानी तैयार नहीं हुई है।

वहीं चैप्टर 2 फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज की गई। फिल्म प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है। केजीएफ-2 को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा उत्तर-भारतीय बाजारों में दिखाई जा रही है। हालांकि एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Leave a comment