UPI से पेमेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार

UPI  से पेमेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार

UPI Payment Scam: बढ़ती टेक्नोलॉजी की वजह से भारत में पेमेंट के तरीके में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। बीते कुछ सालों में UPI पेमेंट को बहुत लोकप्रियता हासिल हुई हैं। लेकिन इसके साथ स्कैम और धोखाधड़ी का शिकार होने का जोखिम भी बढ़ गया है। भारते में लोग UPI-सक्षम ऐप का उपयोग करते हैं। इसमेंGoogle Pay, PhonePe, Paytmअन्य UPIके नाम शामिल हैं। ऐसे में अगर आप स्कैम से बचना चाहते हैं तो कुछ टिप्स का ध्यान जरूर रखना होगा। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में   

वेरिफाई करें डिटेल्स

किसी ट्रांक्जेक्शन से पहले उसकी डिटेल्स जरूर चेक करें। ट्रांक्जेक्शन से पहले UPI PIN, फोन नंबर या बैंक अकाउंट की डिटेल्स जरूर वेरिफाई करें। ऐसे करने से स्कैम के जाल से बच सकते हैं।

फिशिंग से रहे सावधान

फर्जी कॉल या मैसेज से सावधान रहें। कभी किसी अनजान व्यक्ति को यूपीआई क्रेडेंशियल्स, ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड), या पर्सनल जानकारी शेयर न करें।

मजबूत प़ासवर्ड करें यूज

सुरक्षा ज्यादा मजबूत करने के लिए UPI ऐप्स द्वारा दी जाने वाली ऐप लॉक और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें। इसमें पिन, पैटर्न या दूसरे ब़ॉयमेट्रिक सुविधा का इस्तमाल कर सकते हैं।

फोन और एप को ऱखें अपडेट

किसी भी एप का इस्तेमाल करते दौरान यह जरूर ध्यान रखें कि आप लेटेस्ट वर्जन का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में हमेशा उसके लेटेस्ट वर्जन को अपडेट रखें। अगर आपके एप में कोई बग मौजूद होगा तो नए सिक्योरिटी अपडेट के जरिए उसे ठीक किया जा सकता है।

शेयर न करें पिन

किसी भी व्यक्ति को अपना OTP या UPI PIN शेयर न करें। शेयर करने से आपके खाते की सुरक्षा सेसमझौता हो सकता है।

Leave a comment