Kartik Aaryan Will Play Allu Arjun’s Role In Film Ala Vaikunthapuramlo : साउथ फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ रीमेक में ‘अल्लू अर्जुन’ की जगह ‘कार्तिक आर्यन’ आएंगे नजर

Kartik Aaryan Will Play Allu Arjun’s Role In Film Ala Vaikunthapuramlo : साउथ फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ रीमेक में ‘अल्लू अर्जुन’ की जगह ‘कार्तिक आर्यन’ आएंगे नजर

नई दिल्ली :  साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पिछले साल ‘अला वैकुंठपुरमलो’जैसी  धमाकेदार फिल्म दी थी. वहीं इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. जिसके बाद से ही कई सारे बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स इसके हिन्दी रीमेक के राइट्स पाने के लिए लाइन में लग गए थे.इसी बीच खबर है कि, फिल्म में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अल्लू अर्जुन की जगह एंट्री कर सकते है.

आपकों बता दें कि, अल्लू अर्जुन और एस. राधा कृष्णा ने अला वैकुंठपुरमलो के हिन्दी रीमेक को प्रोड्यूस करने के लिए एक बार फिर से हाथ मिलाया है. फिल्म की कहानी तैयार कर ली गई है और दोनों ने इसे डायरेक्ट करने के लिए निर्देशक का चुनाव भी कर लिया है. वहीं फिल्म में इस बार बॉलीवुड के कमाल के एक्टर कार्तिक आर्यन  के नाम पर डायरेक्टर रोहित धवन ने फाइनल किया है. यह भी बता दें कि, इससे पहले रोहित धवन इस फिल्म के लिए अपने भाई वरुण धवन  को साइन करना चाहते थे,लेकिन बाद में मेकर्स ने कार्तिक आर्यन के नाम पर पक्की मुहर लगाई है.

वहीं कार्तिक आर्यन इन दिनों लगातार अपने अपकमिंग फिल्मों में व्यस्त हैं. उन्हें लॉकडाउन खत्म होते ही सबसे पहले दोस्ताना 2 खत्म करनी है, उसके बाद वो भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी करेंगे. इन दोनों फिल्मों के साथ-साथ अब कार्तिक आर्यन अब ओम राउत की अगली फिल्म और अला वैकुंठपुरमलो रीमेक में नजर आएंगे. उनकी टीम इन दिनों शूटिंग डेट्स फाइनल करने में लगी हुई है. जैसी ही चीजें सामान्य हो जाएंगी, वैसे ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.

Leave a comment