
Ganesh Visarjan Violence: कर्नाटक में गणेश विसर्जन के दौरान दुकानों को जलाने का मामला सामने आया है। दरअसल. गणेश चतुर्थी के अनसर पर लगे पंडाल पर पहले पत्थरबाजी हुई जिसके बाद तनाव और ज्यादा बढ़ गया। गणेश विसर्जन के दौरान कई दुकानों को जला दिया गया है। गाड़ियों को भी जलाया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुधवार रात को कर्नाटक के बदरिकोप्पलु गांव में गणेश विसर्जन को लेकर एक जुलूस निकाला गया था। लेकिन जुलूस एक मस्जिद के पास से गुजरा जिसके बाद पथराव हुआ। और इसी पथराव के बाद दो समुदाय आपस में भिड़ गए। बाद में, इस लड़ाई ने हिंसा को रूप ले लिया। जिसके बाद कई दुकानों और वाहनों में आगजनी की गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया, तब कहीं तनाव कुछ कम हुआ और स्थिति सामान्य हुई। इस हिंसा के बाद इलाके में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है, मतलब अभी कहीं भी भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं है और ऐसा होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
मामने पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस वारदात की कड़े शब्दों में निंदा की है, इसे शहर की शांति-व्यवस्था के लिए बड़ी असफलता बताया है।
गुजरात के सूरत में भी गणेश पंडाल पर पथराव
एक ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत में भी देखने को मिला है। जिससे कर्नाटक में इस घटना को लेकर ज्यादा विवाद हो रहा है। कुछ दिनों पहले गुजरात के सूरत में भी एक गणेश पंडाल पर कथित रूप से पथराव किया गया था। उसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने सड़क पर खूब हंगामा किया और पुलिस थाने का भी घेराव किया था। जिसके बाद पुलिस ने भी तेजी से कार्रवाई करते हुए सुबह होते-होते सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
लेकिन ऐसी घटना पहली बार नहीं हो रही है। अक्सर किसी बड़े त्योहार के दौरान तनाव पैदा करने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है।
Leave a comment