
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी के साथ आमिर खान अब 55 साल के हो गए हैं. आमिर के बर्थडे पर सुबह से ही उन्हें विश करने वालों का तांता लगा है. इस मौके पर एक्ट्रेस करीना कपूर ने अलग ही अंदाज में आमिर खान को बर्थडे विश किया. एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में आमिर खान अपने तकिये के साथ सोते नजर आए. और सोते वक्त ही एक्ट्रेस करीना कपूर ने चुपचाप से आमिर खान के साथ से सेल्फी ले रही हैं.
एक्ट्रेस करीना कपूर ने आमिर खान के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - मेरा पसंदीदा को-एक्टर आमिर खान का तकिया’. एक्ट्रेस करीना कपूर और आमिर खान के इस पोस्ट पर लोग खूब लाइक कमेंट कर रहे हैं. कुछ देर ही देर में आमिर की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी आखिरी बार फिल्म 3 ईडियट्स में नजर आई थी. इस फिल्म में आमिर और करीना का रोमांस लोगों को काफी पसंद भी आया था. इसके अलावा बीटाऊन जोड़ी फिल्म बॉम्बे टॉकिज और तलाश में भी साथ नजर आ चुकी है. खास बात यह है कि आमिर खान और करीना कपूर की ये हिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है.
दरअसल, आमिर खान इनदिनों अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चंड्ढा की शूटिंग में व्यस्त हैं. लाल सिंह चड्डा में आमिर संग एक बार फिर करीना कपूर रोमांस करती दिखेंगी. फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 2020 में पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.
बता दें कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान स्टार आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं जो साल दो साल में एक या दो फिल्में ही करते हैं, लेकिन उनकी ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं. एक्टर इससे पहले साल 2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
आमिर खान के फिल्मी पर्दे पर सरफरोश, बाजी, राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में अभिनय में स्वाभिमान सा झलका। आमिर खान अपनी फिल्मों में अपने किरदारों को सच्चाई और अलग ही अंदाज में दर्शको के सामने कुछ नया ही दर्शाते हैं. आमिर खान की फिल्मों का फैंस भी काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं.
Leave a comment