Kareena Kapoor On Instagram: करीना कपूर खान की इंस्टाग्राम पर धांसू एंट्री, चंद घंटों में फॉलोवर्स की आई बाढ़

नई दिल्ली. बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धमाकेदार एंट्री मार ली है. शुक्रवार को करीना ने इंस्टाग्राम पर धांसू ऑफिशियल एंट्री मारते हुए एक बिल्ली का पोस्ट शेयर किया. इतना ही नहीं कुछ देर पर पहले ही करीना कपूर ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है. बेबो के इंस्टाग्राम ज्वाइन करने के बाद उनके फैन्स काफी खुश हैं. करीना के फैन्स के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. बता दें सैफ अली खान, करीना, रणबीर कपूर, कंगना रनौत बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स है जो सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन करीना कपूर ने अब अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में उपस्थिति दर्ज कराकर सोशल प्लेटफॉर्म पर पहला कदम रख दिया है.
इतने सालों से सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने के बाद करीना कपूर ने आखिरकार इंस्टाग्राम में अपना खाता खोल लिया है. करीना का इंस्टाग्राम अकाउंट Kareena Kapoor Khan के नाम से है. इंस्टाग्राम पर एंट्री मारने के चंद की घंटों में करीना कपूर के फॉलोवर्स की संख्या 626k पहुंच चुकी है. इंस्टाग्राम पर मौजूदगी दर्ज करवाने के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक काली बिल्ली भागती हुई नजर आ रही थी.
इसके बाद करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दूसरा पोस्ट शेयर किया जिसमें बेबो ब्लैक हुडी और ट्राउजर पहने हॉट लुक देती दिख रही हैं. करीना के एक कान में पुमा को लोगों वाली इयररिंग उनके बोल्ड लुक दे रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा है - The cat's out of the bag ... करीना कपूर खान की इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग शेयर कर चुके हैं.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आने वाली हैं. अंग्रेजी मीडियम में करीना इरफान खान के संग रोमांस करती दिखेंगी. इसके अलावा करीना कपूर खान करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी.
Leave a comment