बीच शो में इस शख्स ने रुकवाई कपिल शर्मा की शूटिंग! कॉमेडियन की भी बोलती हुई बंद

बीच शो में इस शख्स ने रुकवाई कपिल शर्मा की शूटिंग! कॉमेडियन की भी बोलती हुई बंद

The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन और होस्ट कपिल शर्मा का शो धमाकेदार चल रहा है। टीवी के इस कल्ट कॉमेडी शो के इस सीजन को भी दर्शकों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इस बीच द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे है। हालांकि सो में आए एक दर्शक की हरकत देख सब हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए।

दर्शक ने टॉयलेट जाने छोड़ दिया शो

बता दें कि शो के दौरान जब कपिल शर्मा सभी कलाकारों के साथ मस्ती-मजाक कर रहे हो ते है तो दर्शकों में से एक शख्स शो छोड़कर जाने लगता है। तो कपिल उसे देख पूछते है आप क्यों खड़े हो गए है तो वो टॉयलेट जाने का इशारा देता है। इस पर कपिल उस शख्स के सथ कॉमेडियन राजीव ठाकुर पर तंज करते है तू जब आता है लोगों को बाथरूम क्यों आ जाता है...इतना सुनते ही वो शख्स सब हंसने लगते है। फिर कपिल कहते हैं, आप थोड़ी देर और रुक जाते तो ये आपको खुद टॉयलेट करवा लाता लेकिन राजीव भी कपिल पर पलटवार करते हुए कहते हैं...अगर सीटी मारके आपको टॉयलेट आता है तो मैं करवाता और अगर गाना गाने से आता है तो ये (कपिल शर्मा) करवा के लाते।"

वहीं ये सब देखकर स्टेज पर मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते है। इसके अलावा शो में अक्षय कुमार इतनी सारी हीरोइनों को लेकर फॉरेन टूर जाने पर टेंशन होने की बात करते नजर आते है। हालांकि, शो की जज अर्चना पूरन सिंह डेट्स पर जाने को लेकर नोरा फतेही को पेमेंट करने की सलाह देती भी नजर आती है।

Leave a comment