
Gold Smuggling: कन्नड़ और तमिल फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, दुबई से आते हुए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक्ट्रेस को बेंगलुरु के एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया। ये गिरफ़्तारी 14.8किलो सोने की तस्करी करने के आरोप में की गई है। जिसकी कीमत 12करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ने 15दिनों के अंदर दुबई की चार ट्रिप की हैं। इसके बाद उन्हें आर्थिक अपराध कोर्ट (Economic Offences Court) में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच अधिकारियों ने बताया कि रान्या राव की तलाशी के समय उनके कपड़ों और जैकेटों से सोना बरामद किया गया है। गौरतलब है कि आए दिन दुबई से सोना लाने वाले लोग पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं। वे अलग-अलग तरीकों से भारत में सोने की तस्करी करते हैं।
कॉफी मशीन में सोना
अक्सर दुनिया के किसी-न-किसी कोने से सोने की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले साल सामना आया था। दरअसल, एक यात्री दुबई से 3किलो का सोना लेकर भारत आ रहा था। लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट ने पकड़ा गया। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये थी कि वह कॉफी मशीन के बॉयलर हिस्से में सोना छुपाकर भारत लेकर आ रहा था।
लखनऊ एयरपोर्ट पर एक और यात्री सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। उसने 554ग्राम सोने का पेस्ट बनाकर अपने शरीर के आंतरिक हिस्सों में लगा रखा था।
खजूर में छुपा था सोना
हाल ही में, दिल्ली एयरपोर्ट पर जेद्दा से दिल्ली आया एक यात्री सोने के साथ पकड़ा गया। यात्री ने अपने साथ लाए खजूर के अंदर सोना छुपा रखा था।
एयरहोस्टेस ने प्राइवेट पार्ट में छुपाया सोना
पिछले साल सोने की तस्करी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। एक एयर होस्टेस अपने प्राइवेट पार्ट में करीब एक किलो सोना छुपाकर कन्नूर एयरपोर्ट पहुंची थी।
Leave a comment