
नई दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत अकसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है। वहीं एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। वो अकसर नेपोटिज्म और स्टार किड्स पर निशाना साधते रही है,लेकिन इस बार कंगना ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पर निशाना साधा है।
बता दें कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को मिक्स रिव्यू मिल रहे है। जहां एक तरफ कुछ लोगों के द्वारा इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों को यह फिल्म अच्छी नहीं लगी है। मिक्स रिव्यू मिलने के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब साबित हुई है। ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है। वहीं कंगना ने फिल्म पर निशाना साधते हुए अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि ऐसा तब होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं। करण जौहर हर शो में लोगों को ये कहने के लिए मजबूर करते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर बेस्ट एक्टर हैं और अयान मुखर्जी जीनियस हैं। धीरे-धीरे वो इस बात पर विश्वास भी करने लगे हैं। इस फिल्म का 600 करोड़ का बजट और क्या बताता है, एक डायरेक्टर जिसने अपनी जिंदगी में कोई अच्छी फिल्म नहीं बनाई। इस फिल्म को फंड करने के लिए फॉक्स स्टूडियो को खुद को बेचना पड़ा और कितने स्टूडियो इन फिल्मों की वजह से बंद होंगे।
वहीं कंगना नें अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि जो लोग अयान मुखर्जी को जीनियस कहते है उन्हें तुरंत जेल भेज देना चाहिए। उन्होंने इस फिल्म को बनाने में 12 साल लगा दिए, 14 डीओपी बदले, 400 से ज्यादा दिन फिल्म शूट की, 85 असिस्टेंट डायरेक्टर बदले और 600 करोड़ फूंक दिए। इस तरह के मौकापरस्त लोग, ऐसी रचनात्मकता से वंचित लोग, सफलता ने भूखे लोगों को अगर जीनियस कहा जाए तो ये एक सोची-समझी स्ट्रेटिजी है, दिन को रात और रात को दिन कहना। इसके अलावा कंगना ने फिल्म निर्देशक करण जौहर पर भी निशाना साधा है।
Leave a comment