कंगना रनौत ने धुरंधर को लेकर दी प्रतिक्रिया, लेकिन रणवीर का नहीं किया जिक्र

कंगना रनौत ने धुरंधर को लेकर दी प्रतिक्रिया, लेकिन रणवीर का नहीं किया जिक्र

Kangana Ranaut News: आदित्य धर की हाल में ही रिलीज हुई फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों के भीतर ही 800 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म की कई जानी-मानी हस्तियों ने तारीफ की। बॉलीवुड से लेकर साउथ के भी कई सितारे धुरंधर की तारीफ करते नहीं थक रहे। अब इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपा सांसद कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने व्यूज शेयर किए हैं।
 
कंगना आदित्य धर के काम को कहा शानदार
 
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धुरंधर की तारीफ करते हुए लिखा कि मैंने धुरंधर देखी और मुझे बहुत पसंद आई। इस आर्ट और क्राफ्ट के इस मास्टरपीस से मैं बहुत प्रभावित हुई हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो फिल्म निर्माता के इरादे की मैं बहुत प्रशंसा करती हूं। डियर आदित्य धर जी बॉर्डर पर हमारे डिफेंस फोर्सेस, सरकार में हमारे मोदी जी और बॉलीवुड सिनेमा में आप, खूब कम्बल कुटाई करो इन पाकिस्तानी आतंकवादियों की, मजा आ गाय। देखते समय बस सीटियां और ताली बजाती रही। सभी ने क्या शानदार काम किया है, लेकिन, इस शो के धुरंधर खुद आदित्य धर हैं।
 
रणवीर का नहीं लिया नाम
 
उनके इस पोस्ट में ध्यान देने वाली बात ये भी थी कि कंगना ने अपने पोस्ट में कहीं भी धुरंधर के लीड एक्टर रणवीर सिंह का नाम नहीं लिया। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हो ना हो, दीपिका संग अपने कोल्ड रिलेशनशिप की वजह से कंगना ने रणवीर सिंह का नाम नहीं लिया। हालांकि, अपने पोस्ट से उन्होंने ये साबित कर दिया कि उन्हें ये फिल्म बहुत पसंद आई।
 
रणवीर सिंह की ये फिल्म
 
देश में घटित सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में कंधार हाईजैक से लेकर 26/11 हमले तक को दिखाया गया है। फिल्म में रणवीर सिंह एक इंडियन इंटेलिजेंस स्पाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और राकेश बेदी जैसे कलाकार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अक्षय खन्ना फिल्म में बलोच गिरोह के सरगना रहमान डकैत के किरदार के तौर पर अपने अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। 

Leave a comment