
नई दिल्ली : कोराना वायरस पूरी दुनिया में आतंक की तरह फैल रहा है. भारत में भी अब इसका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. रोज़ के रोज़ कोरोना के नए केस देखने को मिलते है. वहीं कोरोना के आतंकी प्रकोप से बॉलीवुड इडंस्ट्री भी सूनी पड़ गई है. जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस के नंबरों पर देखने को मिला है. इसकी वजह है कई बड़ी फिल्मों का रिलीज ना होना. इसी बीच अब खबरें यह भी है कि, बॉलीवुड की जबरदस्त एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड’ जो कि इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली थी वो फिल्म अब रिलीज नही हो पाएगी.
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड की पंगा क्वीन यानी एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन पूरे भारत पर ही लॉकडाउन के चलते फिल्म धाकड़ की रिलीजिन्ग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. यानी कि इस साल दीवाली पर फिल्म धाकड़ रिलीज नही होगी. वहीं फिल्म के निर्माता सोहेल मखलाई ने एक प्रमुख पोर्टल से बात करते हुए खुलासा किया कि फिल्म का पहला शेड्यूल अप्रैल में होना चाहिए था.
वहीं कई बड़ी फिल्मों में अभिनय कर दिल जीतने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ी में मदद क हाथ भी आगे बढ़े थे. कगंना ने थालिवी और दक्षिण के फिल्म कर्मचारी महासंघ पर काम करने वाले दैनिक ग्रामीणों के लिए 10 लाख रुपए का दान दिया था.वहीं सलमान की फिल्म राधे , अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज, सुर्यवंशी जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीजिन्ग डेट भी आगे बढ़ा दी गई है.
Leave a comment