राजामौली को विवादित कहे जाने पर भड़की कंगना रनौत, अदाकारा ने कहीं ये बात

राजामौली को विवादित कहे जाने पर भड़की कंगना रनौत, अदाकारा ने कहीं ये बात

Kangana Ranaut: कंगना रणौत हिंदी सिनेमा की बेबाक अदाकारा है। वह अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर खुलकर बात करती नजर आती है। पिछले दिनों जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के घर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आलिया नवाज पर आरोप लगा रही थी। तब भी कंगना ने नवाजुद्दीन का समर्थन किया था। अब एक बार फिर कंगना ने साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली के समर्थन में आवाज को बुलंद किया है।  

दरअसल, हाल ही में राजामौली ने एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने धर्म और हिंदू धर्मग्रंथों पर खुलकर अपनी राय पेश की थी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि एक वक्त था जब वह काफी धार्मिक थे, लेकिन अभी भी वह नास्तिक नहीं बने है। इस इंटरव्यू को पब्लिश करते हुए वेब साइट ने 'भारत के कॉन्ट्रोवर्शियल ग्लोबल ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर के पीछे द मैन लिखा। वहीं राजामौली के लिए कन्ट्रोवर्शियल जैसे शब्द का इस्तेमाल करना कंगाना रणौत को पसंद नहीं आया तो उन्होंने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए सवाल उठा दिया।

वहीं कंगना ने लिखा कि मुझे पता है कि उन्होंने इस देश से प्यार करने के लिए क्या विवाद किया और क्षेत्रीय सिनेमा को दुनिया में ले गए, वह देश के प्रति समर्पित है,यह उनकी गलती है इसलिए वे उन्हें कॉन्ट्रोबर्शियल करते है। लेकिन इस देश की हिम्मत कैसे हुई एक व्यक्ति के रूप में श्री राजामौली जी की ईमानदारी पर सवाल उठाने की, शर्म आती है तुम सबपर'।

Leave a comment