
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी कही हर बात पर स्टैंड लेती है और उससे पूरी तरह से ऐतबार रखती है। जहां एक तरफ एक्ट्रेस देश में चल रहे हर मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देती है। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवूड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना ने एक बार फिर पंजाब में हुई घटना को लेकर अपनी बात रखी है। पंजाब के अजनाल पुलिस स्टेशन में हुए हमले के बाद से देशभर में दहशत देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा है कि 2 साल पहले ही किसान प्रोटेस्ट के दौरान एक्ट्रेस ने जो भविष्यवाणी की थी वो अब सच साबित होती नजर आ रही है।
कंगना है ट्वीट करते हुए लिखा है कि अमृत पाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा करने को तैयार है तो वह #खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। अगर मुझे खालिस्तानियों ने पीटा/हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं तैयार हूं। इसके अलावा अदाकारा ने लिखा कि महाराष्ट्र में पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया, अर्जुन स्वयं सभी राजाओं से कर लेने के लिए चीन तक गए। तब सभी राजाओं ने युधिष्ठिर को विराट भरत का सम्राट घोषित कर दिया। यहाँ तक कि जो महायुद्ध हुआ उसे भी महाभारत कहा गया, अमृत पल मुझसे चर्चा करे।
वहीं सदियों से यह कई बार बिखरा और एकीकृत हुआ, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी की बागडोर में भव्य सिख साम्राज्य को कोई नकार नहीं सकता, लेकिन अब यह कैसे खड़ा है क्योंकि एक अन्य राजा (लोकतंत्र युग के राजा) ने सरदार वल्लभभाई पटेल को बुलाया फिर से शामिल हो गए।
Leave a comment